scriptAGRA NEWS: Attack of bees in Bhagwat Katha Pandal, things worsened | AGRA NEWS:भागवत कथा पंडाल में मधुमक्खियों का हमला, जेनरेटर के धुएं से बिगड़ी थी बात | Patrika News

AGRA NEWS:भागवत कथा पंडाल में मधुमक्खियों का हमला, जेनरेटर के धुएं से बिगड़ी थी बात

locationआगराPublished: May 26, 2023 09:06:58 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

AGRA NEWS:आगरा में भागवत कथा के दौरान जेनरेटर के धुएं से परेशान मधुमक्खियों ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया।

bhagwat_pandal.jpg
लोगों ने चादरें ओढ़कर और छिप कर बचाई जान
AGRA NEWS:आगरा के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव चण्डीगढ शाला में चल रही भागवत कथा के पंडाल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। भागवत कथा सुनने पहुंचे श्रोताओं को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह पंडाल में रखे चादर और गद्दे के अंदर छिपकर और भागकर जान बचाई। इस दौरान एक दर्जन लोग मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.