AGRA NEWS : बीएएमएस छात्रों ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन , जिम्मेदारों ने मानी मांग
आगराPublished: May 25, 2023 08:47:04 pm
परीक्षा में गलत तरह से फेल किये जाने का आरोप लगाकर बीएएमएस छात्रों ने विश्ववविद्यालय में जमकर नारेबाजी की।


विवि में धरना देते छात्रों को अधिकारीयों ने आश्वासन दिया
आगरा के डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आज बीएएमएस 2018 से 2022 बीच के तमाम छात्र हंगामा करने पहुंच गए। छात्र - छात्राओं की मांग थी की उन्हें गलत तरह से फेल दिखाया गया हुआ और उनकी कापी रिचेक की जाएं। इसके साथ ही कई छात्रों के प्रैक्टिकल के नंबर न जुड़ने जैसी कई खामियां दूर की जाएं। छात्रों के प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए दोबारा परीक्षा कराने, प्रैक्टिकल के नंबर रिजल्ट में जोड़ने जैसी सभी वाजिब मांगों को मान लिया है।