Agra News: इंस्टाग्राम हैक कर युवती को किया बदनाम, पुलिस कार्रवाई भी नहीं आई काम
आगराPublished: Jul 15, 2023 12:33:50 pm
आगरा की एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अंजान शख्स उसे बदनाम कर रहा है। पीड़िता की शिकायत के बाद भी उसे मदद नहीं मिल पाई है।


,
आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र निवासी युवती की आईडी को अंजान हैकर द्वारा हैक कर लिया गया। शातिर युवती के वीडियो पर अश्लीलता भरे ऑडियो एडिट कर पोस्ट कर रहा है और वीडियो पर उसका नंबर भी लिख रहा है। साइबर सेल में शिकायत के बाद आईडी बंद कर दी गई पर कुछ घंटों बाद ही हैकर ने आईडी को दोबारा शुरू कर लिया और गलत पोस्ट कर उसे बदनाम कर रहा है। बदनामी से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से मदद ली है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को भेजा है।