Agra News: रोके के बाद डेस्टिनेशन मैरिज, रेंज रोवर कार की डिमांड, पहले संबंध बनाने की शर्त, टूटी शादी
आगराPublished: Jul 23, 2023 09:27:13 am
Agra News:आगरा की युवती से कानपुर के परिवार ने शादी संबंध जोड़ने के नाम पर बड़ा धोखा दिया है। रोका करने के बाद परिवार ने इतनी बड़ी और अभद्र मांगें कर दी की परिवार को संबंध तोड़ना पड़ गया। पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Agra News:कानपुर के परिवार ने आगरा के रिटायर्ड राज्य कर्मचारी की बेटी से रिश्ता तय किया और फिर काफी खर्च करवा कर धूमधाम से रोके की रस्म पूरी करवाई। इसके बाद दहेज में परिवार के सभी सदस्यों के लिए सोने के आभूषण और लड़के के लिए रेंज रोवर कार के साथ डेस्टिनेशन मैरिज करवाने की शर्त रख दी।