AGRA NEWS: नौकरी के बदले कर्मचारी ने मांगी एक रात, अंतर्राष्ट्रीय स्टील कंपनी में शोषण की शिकायत
आगराPublished: May 26, 2023 12:21:55 pm
AGRA NEWS:आगरा में महिला कर्मचारी से नौकरी के बदले एक रात बिताने की शर्त रखने का मामला सामने आया है।


थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ मुकदमा
AGRA NEWS:आगरा की एक नामी स्टील कंपनी के कर्मचारी पर सहकर्मी महिला ने नौकरी के बदले एक रात बिताने की शर्त रख दी। शर्त न मानने पर मालिक से कहकर महिला को नौकरी से निकलवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।