Agra News: लड़ते हुए सांड मोमोज की दुकान में घुसे, दो बच्चों समेत तीन पर गिरा गर्म तेल
आगराPublished: Jul 23, 2023 11:12:37 am
Agra News:आगरा में बेसहारा सांडों की लड़ाई के दौरान गर्म तेल से भरी कढ़ाई पलटने से दो मासूम बच्चों समेत एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए।
Agra News:आगरा के जगनेर कस्बा में बेसहारा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है। शनिवार रात सड़क पर लड़ते हुए दो बेसहारा सांड एक मोमोज बनाने वाले की ठेल से लड़ गए। हादसे में ठेल पर रखी तेल से भरी कढ़ाई पलट गई और तीन लोग झुलस गए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।