AGRA NEWS: हॉफ ग्रेजुएट ने फर्जी कंपनी बनाकर की थी करोड़ों की ठगी, जानिए पूरा मामला
आगराPublished: May 12, 2023 03:35:31 pm
AGRA NEWS:आगरा में बीते दिनों सामने आए एक करोड़ के मसाले और काजू हड़पने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।


पुलिस हिरासत में करोड़ों की ठगी के आरोपी
AGRA NEWS:एक हॉफ ग्रेजुएट युवक ने फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। बीते माह दो कंपनियों से एक करोड़ सात लाख का माल मंगाने के बाद आरोपी ने कंपनी का आफिस बंद कर दिया। कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक करोड़ से अधिक कीमत के ड्राई फ्रूट्स और मसाले बरामद किए हैं।