scriptAgra News: Jalkal employee and his family are two steps ahead of Bunty | Agra News:बंटी - बबली से दो कदम आगे है जलकल कर्मचारी और उसका परिवार | Patrika News

Agra News:बंटी - बबली से दो कदम आगे है जलकल कर्मचारी और उसका परिवार

locationआगराPublished: Jul 25, 2023 09:10:16 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News:आगरा में जलकल कर्मचारी और उसकी मां के साथ उसकी पत्नी और अन्य दोस्त भी लोगों के साथ ठगी करने में शामिल थे। उनके द्वारा सताए और लोग भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को आरोपियों द्वारा 12 लाख रुपए की ठगी के एक और शिकार ने मुकदमा दर्ज कराया है।

frod.jpg
Agra News:आगरा जलकल विभाग में कार्यरत जलकल अधिकारी और उसकी मां द्वारा ठगी का एक मामला और सामने आया है। इस बार ठग ने अपने दोस्त से पैसे ठगने के बाद उसे काफी समय तक संस्थान में झूठी नौकरी भी करवा दी और शक होने पर प्रमोशन का लेटर देकर अपने अंडर में काम करने का आदेश भी जारी कर दिया। थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि शातिर हर्षित और उसके परिवार की अगर पुलिस सही जांच करेगी तो उनके द्वारा आगरा में 50 से ज्यादा लोगों के साथ इसी तरह नौकरी के नाम पर दस से बारह लाख की ठगी की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.