scriptAgra News: Lover brought mangalsutra from MP in love of mother of two | Agra News: दो बच्चों की मां के प्यार में एमपी से मंगलसूत्र लेकर आया प्रेमी, पति ने बेल्टों से पीटा | Patrika News

Agra News: दो बच्चों की मां के प्यार में एमपी से मंगलसूत्र लेकर आया प्रेमी, पति ने बेल्टों से पीटा

locationआगराPublished: Jul 15, 2023 03:56:35 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News:आगरा में शादीशुदा महिला को मंगलसूत्र पहना कर भगा ले जाने आए प्रेमी को महिला के पति ने बेल्ट से बुरी तरह पीटकर उसके इश्क का नशा उतार दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

premi_pitai.jpg
पति ने बेल्ट से प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी
Agra News:सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद मध्यप्रदेश का युवक महिला को घर से भगाकर शादी करने के लिए मंगलसूत्र लेकर आगरा आ गया। इत्तफाक से महिला के पति को पूरे मामले की जानकारी हो गई और पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने बेल्ट से प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इश्क का भूत उतरने पर प्रेमी ने पति के पैर छूकर माफी मांगी तो लोगों ने उसे छुड़ाकर वहां से भगा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में दोनों पक्षों ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.