scriptAGRA NEWS: Parachute stuck in high tension line during para jumping, | AGRA NEWS: पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट, जवान हुआ शहीद | Patrika News

AGRA NEWS: पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट, जवान हुआ शहीद

locationआगराPublished: May 12, 2023 11:35:55 am

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा में पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में पैराशूट फंसने से एक फौजी गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

pairatrooper.jpg
पैरा जम्पिंग के दौरान पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया
आगरा एयरफोर्स के पैरा डंपिंग जोन में जंपिंग के दौरान पैराशूट हाइटेंशन लाइन में फंस गया और सेना का कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पहुंच कर जवान को उठाया और सेना व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया की इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। सेना के अधिकारी हाइटेंशन लाइन से पैराशूट निकालने के लिए पहुंच रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.