scriptAgra News: Postmortem will be done on the death of cows, action will b | Agra News:गायों की मौत पर होगा पोस्टमार्टम, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई - धर्मपाल सिंह | Patrika News

Agra News:गायों की मौत पर होगा पोस्टमार्टम, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई - धर्मपाल सिंह

locationआगराPublished: Jun 29, 2023 05:20:51 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News: उत्तरप्रदेश में अब निराश्रित गायों की मौत होने पर सरकार अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम करवाएगी और दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी करेगी।

dharmpal.jpg
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल का सर्किट हॉउस में स्वागत करते कार्यकर्ता
Agra News: आगरा आए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के संग बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर पर हुए हमले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। अपने विभाग के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार में इंसानों को मुफ्त इलाज और राशन मिल रहा है तो वहीं पशुओं के लिए भी मुफ्त इलाज के साथ साथ आश्रय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं की निराश्रित गायों की मृत्यु होने पर उनका पोस्टमार्टम जरूर करवाया जाए, ताकि मौत की सही वजह सामने और और अगर कोई इस मामले में दोषी पाया गया तो उसके ऊपर भी करवाई की जायेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.