AGRA NEWS: UPSC में 31 वीं रैंक लाई प्रियांशा, बचपन में पड़ोसी के आईएएस बनने से हुई थी इंस्पायर
आगराPublished: May 25, 2023 02:15:21 pm
आगरा की प्रियांशी गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा में 31 वीं रैंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है।


प्रियांशा ने upsc में 31 वीं रैंक हासिल की है
कहते हैं की लहरों से डर कर कभी नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती! इस शेर को सच करके दिखाया है यूपीएससी में 31 वीं रैंक लाने वाली आगरा की प्रियंशा गर्ग ने, इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने पहले भी तीन बार कोशिश की और सफल न होने पर उनको निराशा भी हुई, पर उन्होंने अपनी कमियों को ढूंढ कर चौथी बार प्रयास किया और अब वो सफलता को प्राप्त कर आईएएस बनकर देश की सेवा करने जा रही हैं। पत्रिका के संवाददाता ने प्रियांशा के साथ विशेष बातचीत कर उनके विचारों को जाना।