scriptAgra News: Rats hollowed out pillars, collapsed two-storey building | Agra News: चूहों ने खोखले किए पिलर, धराशाई हुई दो मंजिला इमारत | Patrika News

Agra News: चूहों ने खोखले किए पिलर, धराशाई हुई दो मंजिला इमारत

locationआगराPublished: Jul 11, 2023 02:13:28 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News: आगरा में चूहों के आतंक के चलते एक दो मंजिला बिल्डिंग जमीदोज हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

bakery.jpg
सुबह बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई
Agra News: आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में दो मंजिला बिल्डिंग में बेकरी संचालित हो रही थी। चूहों द्वारा बिल्डिंग के पिलर को खोखला कर दिया गया और मरम्मत के दौरान बिल्डिंग गिर गई। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। गनीमत रही की हादसे के वक्त बेकरी बंद थी , वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोग दबी आवाज में बेसमेंट में निर्माण के चलते हादसा होने की बात भी कह रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.