AGRA NEWS: एसिड अटैक सर्वाइवर्स का स्टॉप एसिड अटैक अभियान, यूं कैटवाक कर दिया संदेश
आगराPublished: May 12, 2023 09:07:45 am
AGRA NEWS: आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने लोगों को एसिड अटैक न करने के लिए जागरूक करने को कैटवाक कर संदेश दिया है।


लोगों को सन्देश देती एसिड अटैक सर्वाइवर्स
AGRA NEWS: ताजनगरी आगरा में बीते 11दिन में तीन लड़कियों को तेजाब से जलाने की धमकी मिली है। इनमें से एक लड़की की शादी भी टूट गई है पर आगरा पुलिस ने मात्र मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली है। आगरा में शिरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली सर्वाइवर्स ने स्टॉप एसिड अटैक के लिए अभियान को और अधिक जागरूकता करना शुरू किया। कैफे की टीम कैटवाक कर लोगों को संदेश दे रही है और लोगों को ऐसा करने से रोकने का प्रयास कर रही है।पुलिस ने किसी को कोई सुरक्षा नहीं दी है।