AGRA NEWS: हिस्ट्रीशीटर ने सुपारी लेकर चलाई थी गोली, युवक साले पर करता था शक
आगराPublished: May 25, 2023 07:20:04 pm
AGRA NEWS: आगरा पुलिस ने युवक पर फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर और उसके मित्र को गिरफ्तार किया है।


,
AGRA NEWS: अचानक रात में घर पर खड़े युवक पर फायरिंग होने के बाद युवक अपने साले पर शक जता रहा था, पुलिस ने खोजबीन कर घटना का खुलासा किया तो युवक के होश उड़ गए। उसके साथ व्यापार करने वाले साथी ने हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था पर वो बाल - बाल बच गया।