Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फटा टायर, डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी यात्रियों से भरी बस
आगराPublished: Jul 01, 2023 12:42:07 pm
Agra News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के भीषण हादसा हो गया। सवारियों से भरी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में 15 सवारियां घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।


बस पलटने से घायल यात्रियों को पुलिस ने अस्पताल भेजा
Agra News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई ।बस पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की गति कम होने के कारण बस खाई में नहीं गिरी। हादसे में बस में बैठी 15 सवारियां घायल हुई हैं, पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 40 सवारियां मौजूद थी। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।