scriptAgra News: Tire burst on Lucknow Expressway, bus full of passengers ov | Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फटा टायर, डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी यात्रियों से भरी बस | Patrika News

Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फटा टायर, डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी यात्रियों से भरी बस

locationआगराPublished: Jul 01, 2023 12:42:07 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के भीषण हादसा हो गया। सवारियों से भरी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में 15 सवारियां घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

bus_hadsa.jpg
बस पलटने से घायल यात्रियों को पुलिस ने अस्पताल भेजा
Agra News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई ।बस पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की गति कम होने के कारण बस खाई में नहीं गिरी। हादसे में बस में बैठी 15 सवारियां घायल हुई हैं, पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस में कुल 40 सवारियां मौजूद थी। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.