scriptAgra News: Tourist went to visit Taj Mahal by locking pet dog in car, | Agra News: कार में पालतू डॉग को बंद कर पर्यटक घूमने गया ताजमहल, मौत होने पर कार्रवाई कर रही पुलिस | Patrika News

Agra News: कार में पालतू डॉग को बंद कर पर्यटक घूमने गया ताजमहल, मौत होने पर कार्रवाई कर रही पुलिस

locationआगराPublished: Jul 03, 2023 08:39:04 am

Submitted by:

Avinash Jaiswal

Agra News:आगरा में ताजमहल देखने आए एक पर्यटक ने अपने पालतू कुत्ते को कार में बंद कर दिया और ताजमहल देखने चला गया। कुत्ते के दम घुटने के कारण कार में मौत हो गई।

dog_death.jpg
दम घुटने से श्वान की कार में मौत हो गयी
Agra News: ताजमहल देखने आए हरियाणा के पर्यटक की हठधर्मिता के चलते उसके पालतू कुत्ते की जान चली गई। लोगों के मना करने के बाद भी वो कुत्ते को कार में बंद कर ताजमहल घूमने चला गया। अंदर दम घुटने से कुत्ते को तड़पता देख लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शीशा खोला पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई की बात कह रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.