scriptAGRA NEWS: Young man ran away after seeing force while drinking | AGRA NEWS:शराब पीते समय फोर्स देख भागे युवक, बिल्डिंग से गिरकर एक की मौत, एक गंभीर | Patrika News

AGRA NEWS:शराब पीते समय फोर्स देख भागे युवक, बिल्डिंग से गिरकर एक की मौत, एक गंभीर

locationआगराPublished: May 26, 2023 03:52:34 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा में ओपनबार बनाकर शराब पी रहे युवक पुलिस को देख भागते समय बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए।

open_bar.jpg
बिल्डिंग से गिरकर शुभम की मौत हो गयी
खुले में शराब पी रहे लोगों के खिलाफ पुलिस के अभियान के दूसरे दिन ही शराबियों को पकड़ने गई पुलिस को देख कर भागते समय दो युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.