scriptयहां बिना प्रत्याशी के हो रहा चुनाव प्रचार, इस तरह जुटे ये कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें | Agra north constituency BJP workers campaign for purushottam khandelwa | Patrika News

यहां बिना प्रत्याशी के हो रहा चुनाव प्रचार, इस तरह जुटे ये कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें

locationआगराPublished: May 12, 2019 12:26:49 pm

आगरा उत्तर विधानसभा पर उपचुनाव को लेकर चल रहा प्रचार।

 BJP workers campaign

BJP workers campaign

आगरा। चुनाव लोकसभा का हो या विधानसभा का, प्रत्याशी की महत्ता है। बिना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इससे इतर काम कर रहे हैं। वे बिना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में रत हैं। घर-घर जा रहे हैं। यह अभियान 15 मई तक चलेगा। मतदान 19 मई को है। आगरा उत्तर सीट भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन से खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
 <a  href=
BJP workers campaign” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/12/b2_4557257-m.jpg”>विशेष जनसम्पर्क अभियान
इस अभियान को नाम दिया गया है विशेष जनसम्पर्क अभियान। 12 मई से 15 मई के तहत सभी बूथ कमेटी अपने अपने बूथ पर बिना प्रत्याशी के जनसम्पर्क कर वोट मांगेंगे। ये अभियान पूरे आगरा उत्तर विधान सभा में एक साथ चल रहा है। उल्लेखनीय है कि आगरा उत्तर में विधानसभा चुनाव हो रहा है। यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं पुरुषोत्तम खंडेलवाल। विधानसभा क्षेत्र बड़ा है। प्रत्याशी हर जगह पहुंच नहीं पा रहा है।
 BJP workers campaign
कैलाश मंडल में इन्होंने किया प्रचार
बूथ 102 कैलाश मंडल में शिवशंकर शर्मा, बूथ प्रभारी राजकुमार पथिक, अनिरुद्ध भदौरिया, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, दिनेश द्विवेदी, पार्षद दीपक अग्रवाल, विमल कुमार, शिव राम सिंह, राजेश कठेरिया, बूथ अध्यक्ष केदार परमार, शैलेन्द्र गुलाटी, राकेश लालवानी, ताराचंद, राकेश, सोनिया जैन, सचिन जैन, शिवा, अंकित अग्रवाल, वरुण पाराशर आदि रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो