आगरा

पुलिस के छापा मारते ही मच गई भगदड़, लग्जरी कारों से आए लोग को दबोचा

ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।

आगराOct 08, 2019 / 09:30 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव सराय में कई सालों से सज रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापा मार दिया। मौके से 16 जुआरी पकड़े गए। इसके अलावा नगदी, गाड़ी, बाइक, ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।
यहां मारा छापा
क्षेत्राधिकारी अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव ने बताया है मुखबिर ने मलपुरा पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र के बरारा मोड गांव सराय पर स्थित प्रमोद अग्रवाल की आटा चक्की स्पेलर की दुकान के अंदर कई लोग नाल पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर एसओ मलपुरा महेश कुमार यादव टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दुकान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मार दिया। पुलिस देखकर जुआरियों के होश उड़ गए। वे मौके से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी जुआरियों को पकड़ लिया।
16 जुआरी पकड़े
पकड़े गए जुआरियों में योगेश पुत्र बीरी सिंह निवासी ईदगाह थाना शाहगंज, विजय सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी अर्जुन नगर, स्वदेश पुत्र अशोक निवासी ईदगाह, वहीद पुत्र देशराज निवासी खेरिया मोड, आमिद पुत्र राशिद निवासी खेरिया मोड, बल्लू पुत्र गरीबदास निवासी ईदगाह, फरजान पुत्र रहमान निवासी खेरिया मोड, बिरलू पुत्र मुंशीलाल निवासी ईदगाह, जाविद पुत्र शाहिद निवासी खेरिया मोड, मनीष पुत्र अशोक निवासी सराय ख्वाजा, बन्टी पुत्र जसवंत निवासी नगला छउआ, प्रमोद अग्रवाल पुत्र मुरारीलाल निवासी खेरिया मोड, देवेन्द्र पुत्र थानसिंह निवासी सहारा थाना मलपुरा, पिंकू पुत्र बल्देव निवासी सहारा, आकाश पुत्र राकेश कुमार निवासी बरारा, सत्यवीर पुत्र पीतम सिंह निवासी सहारा शामिल है।
ये सामान जुआ बरामद
मौके से पुलिस ने 118600 रुपए नगद, 52 ताश के पत्ते, 1 स्कारपियो कार नंबर यू पी 80 पी डी 0848, 1 ब्रेजा कार नंबर यू पी 80 ई वाई 8703, 1 डिजायर कार नंबर यू पी 80 ई एन 9194, 1 टीबीएस बाइक नंबर यू पी 80 ई आर 9396, 15 मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरफतार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मलपुरा महेश कुमार यादव, चैकी इंचार्ज मिढाकुर योगेद्र सिंह, उप निरीक्षक राजीव कुमार, अजय कुमार, सिपाही जीवन कुमार गौतम, सतीश कुमार, गुलवीर सिंह, मनोज कुमार, प्रेमवीर, जीतेन्द्र, पकंज कुमार आदि है।
ये बोले पुलिस अधिकारी
सी ओ अछनेरा ने बताया है कि पूछताछ के बाद जुआरियो को जेल भेज दिया है। वहीं क्षेत्रीय लोगो ने मलपुरा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की है।

इनपुट: देवेश शर्मा

Home / Agra / पुलिस के छापा मारते ही मच गई भगदड़, लग्जरी कारों से आए लोग को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.