आगरा

होटल के कमरे में लगा रहे थे हार जीत की बाजी, तभी पहुंची पुलिस

पुलिस ने होटल के कमरे से पकड़े दस जुआरी, दो लाख से अधिक की नगदी बरामद

आगराMay 09, 2018 / 08:11 pm

अभिषेक सक्सेना

आगरा। एसएसपी ने जनपद में अपराधियों की तलाश के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। थाना सिकंदरा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक होटल में कार्रवाई की तो बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने होटल के कमरे से हार जीत का दांव लगाने वाले दस लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इनके पास से दो लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।
लग रहा था हारजीत का दांव, पुलिस ने दबोचे
थाना सिकंदरा क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल बीती रात गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शांति पैलेस में कमरा नंबर 204 में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा मय पुलिसफोर्स के शांति होटल के कमरा नंबर 204 में पहुंचे। पुलिस टीम के साथ वहां नोंकझोंक हुई तो पुलिस ने बल प्रयोग कर दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से दो लाख से अधिक की नगदी, ताश की गड्डी बरामद हुई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
होटल के कमरे से पकड़े गए अभियुक्त
थाना सिकंदरा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में अमर सिंह पुत्र शंकरलाल निवासी नगला बेर थाना जगदीशपुरा, अंजुल सिंघल पुत्र रामबाबू, अरविंद पुत्र सुरेंद्र चंद्र, मुन्नाला सिंहघल, आरिफ पुत्र शहीद अहमद, शारिक खान पुत्र रशीद शान, रा शिद अली पुत्र मुश्ताक, मनोज कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता, मोहित पुत्र शिब्बू, शैलेंद्र पुत्र जालिम सिंह शामिल हैं। इनके पास से 2,05380 रुपये नगद और दो गड्डी ताश बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह, अनुज कुमार, अतुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, रवि कुमार आदि शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.