script

आगरा पुलिस ने 3400 तमंचे बंदूक और रिवॉल्वर पर चलवाई जेसीबी

locationआगराPublished: Jan 19, 2021 06:23:02 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

पहले हथाैड़ों से तुड़वाया फिर चलवाई जेसीबी
बाद में सभी हथियारों काे जमीन के नीचे दबवाया

agara.jpg

हथियारों काे नष्ट करते हुए पुलिसकर्मी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
आगरा ( Agra ) पुलिस ने 3400 अवैध तमंचों, बंदूक, देशी रायफल और देशी रिवाल्वर के अलावा कारतूस और चाकुओं पर जेसीबी चलवा दी। यह सभी हथियार पुलिस के माल खाने में जमा थे और अलग-अलग मुकदमों से संबंधित थे।
यह भी पढ़ें

सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे 2022 का चुनाव: जयंत चाैधरी

एसएसपी बबलू कुमार ( agra police ) ने बताया कि यह सभी शस्त्र 1991 से लेकर वर्ष 2005 तक दर्ज मुकदमों से संबंधित थे। इन सभी के मुकदमों का निर्णय न्यायालय से हो चुका है और अब यह सारे हथियार पुलिस के माल खानों में पड़े थे। इन सभी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशों में संयुक्त निदेशक अभियोजन महेंद्र कुमार दीक्षित और सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीकांत व दामोदर सिंह एडवोकेट की उपस्थिति में पहले हथौड़ों से तोड़ा गया और फिर सभी को जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खुदवाकर जमीन के नीचे दबा दिया गया।
यह भी पढ़ें

ठेला लगाने के बहाने व्यापारियों की रेकी के बाद करते थे लूट, पुलिस ने पहुंचा दिया अस्पताल

एसएसपी ने बताया कि सभी शस्त्रों को हाथों से इस तरह से तोड़ा गया है कि दोबारा से इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता। इसके बाद जेसीबी से 10 फीट गहरा गड्ढा खुद वाया गया है और इन सभी हथियारों को उन गड्ढों में दफन कर दिया है। साथ में नमक भी डलवाया गया है ताकि यह लोहा गल जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो