scriptये है ‘स्मार्ट सिटी’ आगरा की सड़कों का हाल, पहली बारिश में ही खुली पोल | Agra tajmahal citys roads Reality | Patrika News

ये है ‘स्मार्ट सिटी’ आगरा की सड़कों का हाल, पहली बारिश में ही खुली पोल

locationआगराPublished: Jul 17, 2019 02:12:44 pm

आगरा के सूर्य नगर में सड़क बीच में से धंस गई, खड़ी गाड़ी इसमें फंस गई।

Agra road

ये है ‘स्मार्ट सिटी’ आगरा की सड़कों का हाल, पहली बारिश में ही खुली पोल

आगरा। ताजमहल की नगरी को स्मार्ट सिटी को सूची में शामिल किया गया है। यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तस्वीर बदलने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन मौजूदा हालात हैरान करने वाले हैं। शहर में कई जगह सड़कों पर जलभराव है तो कई जगह सड़कें धंस रही हैं। ताजा मामला आगरा के सूर्य नगर का है। यहां सड़क बीच में से धंस गई, खड़ी गाड़ी इसमें फंस गई।
यह भी पढ़ें

एकल रुप में भी मिल सकेगा देशभर के निषाद समाज के लोगों को राष्ट्रीय मछुआ आवास कल्याण योजना का लाभ

Agra Road
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मियों को मिली लावारिस बंदूक


पहली बारिश में सड़क का ये हाल

जानकारी के मुताबिक टोरंट पावर लिमिटेड द्वारा सूर्य नगर में अंडरग्राउंड केबल का काम किया गया था। जिसके बाद यहां सड़क निर्माण कराया गया। इस सड़क का निर्माण कितनी घटिया सामिग्री से किया गया इसका सबूत दो महीने में ही मिल गया। पहली बारिश में ही सड़क धंस गई।
यह भी पढ़ें

मुड़िया मेलाः भीड़ के दबाव में बिखरीं व्यवस्थाएं


क्या कहना है मेयर का

वहीं महापौर नवीन जैन का कहना है कि जहां भी सड़क धंस रही है या फिर टूट रही है, उन्हें ठेकेदार से ही ठीक कराया जाएगा। अगर ठेकेदार ठीक नहीं करेगा तो उसकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो