आगरा पुलिस की बड़ी पहल, अब इस वाट्सएप नंबर पर कर सकेंगे ट्रैफिक संबंधी शिकायत
आगराPublished: Nov 02, 2023 03:20:50 pm
यातायात माह में आगरा पुलिस ने बड़ी पहल की है। अब किसी भी तरह की ट्रैफिक सम्बन्धी शिकायत वाट्सएप मैसेज भेज कर कर सकते हैं।


यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा करके किया गया रवाना
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित यातायात माह कार्यक्रम 2023 का गुब्बारे उड़ाकर और फीता काटकर किया गया।इसका शुभारम्भ यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकररवाना करके किया गया।
दरअसल यातायात माह बुधवार से आरंभ होने पर आगरा पुलिस ने वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर यातायात संबंधी शिकायत होने पर तत्काल निकटतम पुलिस टीम को भेजकर समाधान कराया जाएगा।