scriptAgra Tripple Talaq: next hour of Nikah, husband broke relationship, de | Agra Tripple Talaq: निकाह के अगले घंटे शौहर ने तोड़ा रिश्ता, नकदी, कार और जेवरातों की करी थी डिमांड | Patrika News

Agra Tripple Talaq: निकाह के अगले घंटे शौहर ने तोड़ा रिश्ता, नकदी, कार और जेवरातों की करी थी डिमांड

locationआगराPublished: Jul 14, 2023 08:07:54 am

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा में निकाह के अगले घंटे ही दहेज लोभी ससुरालियों के साथ शौहर ने दुल्हन को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया और दुल्हन को लिए बिना बारात वापस ले गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

teen_talaq.jpg
आगरा में एक परिवार की बेटी हाथों में मेंहदी लगाए निकाह की रस्म अदा करने के बाद ससुराल जाने के सपने देख रही थी पर दहेज के भूखे भेड़ियों ने पूरे परिवार को लूटने की नियत से ऐन वक्त पर प्रताड़ित करते हुए दहेज में कार, गहने और दो लाख नकदी की मांग कर दी। लड़की पक्ष हाथ जोड़कर उनकी शर्तें मानकर कुछ दिनों बाद सब देने को तैयार भी हो गए पर लालची ससुरालियों को भरोसा न हुआ। दूल्हे ने सबके सामने दुल्हन को तीन बार तलाक बोला और वहां से बारात लेकर लौट गया। दहेज लोभी इतने शातिर निकले की दहेज में दिए गए गहने और नकदी भी अपने साथ लेकर गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.