Agra Tripple Talaq: निकाह के अगले घंटे शौहर ने तोड़ा रिश्ता, नकदी, कार और जेवरातों की करी थी डिमांड
आगराPublished: Jul 14, 2023 08:07:54 am
आगरा में निकाह के अगले घंटे ही दहेज लोभी ससुरालियों के साथ शौहर ने दुल्हन को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ लिया और दुल्हन को लिए बिना बारात वापस ले गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
आगरा में एक परिवार की बेटी हाथों में मेंहदी लगाए निकाह की रस्म अदा करने के बाद ससुराल जाने के सपने देख रही थी पर दहेज के भूखे भेड़ियों ने पूरे परिवार को लूटने की नियत से ऐन वक्त पर प्रताड़ित करते हुए दहेज में कार, गहने और दो लाख नकदी की मांग कर दी। लड़की पक्ष हाथ जोड़कर उनकी शर्तें मानकर कुछ दिनों बाद सब देने को तैयार भी हो गए पर लालची ससुरालियों को भरोसा न हुआ। दूल्हे ने सबके सामने दुल्हन को तीन बार तलाक बोला और वहां से बारात लेकर लौट गया। दहेज लोभी इतने शातिर निकले की दहेज में दिए गए गहने और नकदी भी अपने साथ लेकर गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।