AGRA NEWS: पैदल और लिफ्ट मांग 4 हजार किमी सफर कर ताजमहल पहुंचे दो इंजीनियर, यह थी वजह
आगराPublished: May 25, 2023 03:33:44 pm
दुनिया को पानी बचाने का संदेश देने के लिए दो इंजीनियर देश में घूम रहे हैं।
यूट्यूब पर पानी की बर्बादी देखकर तमिलनाडु के दो इंजीनियरिंग के छात्र पीठ पर तिरंगा लगाए हुए पैदल देश भ्रमण के लिए निकल पड़े हैं। लोगों से लिफ्ट मांग कर उन्होंने बीस दिन में 4 हजार किमी का सफर तय किया और गुरुवार को ताजमहल पहुंचे। दौरान उनकी कहानी सुनकर पर्यटक भी काफी अचंभित हुए।