scriptवायु सेना के इस अधिकारी की पढ़िये बहादुरी की कहानी, सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों को उड़ाने में हासिल है महारथ | Air Marshal SBP Sinha visited Air Force station Agra | Patrika News

वायु सेना के इस अधिकारी की पढ़िये बहादुरी की कहानी, सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों को उड़ाने में हासिल है महारथ

locationआगराPublished: Nov 12, 2018 07:03:31 pm

मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा आज आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे, यहां सैन्यकर्मियों को खास टिप्स भी दिए।

Air Marshal SBP Sinha

Air Marshal SBP Sinha

आगरा। मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा तथा वायु सेना पत्नी कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा अल्पना सिन्हा ने वायु सेना स्टेशन आगरा का दौरा किया। इस अवसर पर वायु सेना स्टेशन आगरा के एयर आॅफीसर कमांडिंग एयर कमोडोर एमबी असेरकर एवं वायु सेना पत्नी कल्याण संघ स्थानीय की अध्यक्षा सिमन्तिनी असेरकर ने उनका स्वागत किया।
एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा के बारे में
एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा को हन्टर, मिग-21, मिराज-2000, सू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को 3900 घंटे से भी अधिक उड़ाने का अनुभव प्राप्त है। वे मिग-21 स्क्वाड्न के कमान अधिकारी, प्रीमियर सू-30 एमकेआई बेस के कमान अधिकारी एवं वायु अफसर कमांडिंग, डिप्टी चीफ आॅफ एयर स्टाफ तथा असिस्टेन्ट चीफ आॅफ एयर स्टाफ योजना के पदों पर कारर्यरत रहने के साथ-साथ विभिन्न कमान, अनुदेशकीय एवं स्टाफ पदों पर नियुक्त रहे हैं। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक तथा वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है। 01 अक्टूबर 2018 को उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा अवैतनिक एडीसी के रूप में तैनात किया गया था।
सैन्यकर्मियों को किया संबोधित
एयर मार्शल सिन्हा ने स्टेशन के वायु सैन्यकर्मियों को संबोधित किया एवं उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बेस की अधीनस्थ यूनिटों का भी दौरा किया। अल्पना सिन्हा ने उम्मीद विद्या किरण नामक साक्षरता केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने संगिनियों अर्थात वायु सैन्यकर्मियों की पत्नियों के साथ बातचीत की तथा वायु सेना स्टेशन आगरा में वायु सेना पत्नी कल्याण संघ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो