scriptakhilesh yadav came in support of radha saomi satsang sabha in agra | राधा स्वामी सत्संग पर पुलिस एक्शन, अखिलेश यादव ने कहा- सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार | Patrika News

राधा स्वामी सत्संग पर पुलिस एक्शन, अखिलेश यादव ने कहा- सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार

locationआगराPublished: Sep 24, 2023 10:03:44 pm

Submitted by:

Vikash Singh

राधास्वामी सत्संग भवन पर पुलिस एक्शन से अखिलेश यादव नाराज दिखे। उन्होंने X पर इसका विरोध करते हुए लिखा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या क्या सरकार पर हमला बोलते हुए क्या लिखा है?

akhilesh-yadav.jpg
राधास्वामीमत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.