scriptAllahabad high court Radha swami satsang sabha | राधास्वामी सत्संग सभा मामले में फैसला सुरक्षित, यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश | Patrika News

राधास्वामी सत्संग सभा मामले में फैसला सुरक्षित, यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश

locationआगराPublished: Oct 17, 2023 04:33:38 pm

Submitted by:

Upendra Singh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राधा स्वामी सत्संग सभा मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। निर्णय आने तक यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया है।

radha_swami.jpg
राधा स्वामी सत्संग सभा ने याचिका दायर की थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने आदेश्‍ दिया। राज्य सरकार की ओर से कहा गया क‌ि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इस पर कार्रवाई की गई। याची ने कोर्ट में कहा कि प्रशासन जिस जमीन को जबरन खाली करा रहा है, जबकि वह सत्संग सभा के नाम से ही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.