राधास्वामी सत्संग सभा मामले में फैसला सुरक्षित, यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश
आगराPublished: Oct 17, 2023 04:33:38 pm
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राधा स्वामी सत्संग सभा मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। निर्णय आने तक यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया है।
राधा स्वामी सत्संग सभा ने याचिका दायर की थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने आदेश् दिया। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इस पर कार्रवाई की गई। याची ने कोर्ट में कहा कि प्रशासन जिस जमीन को जबरन खाली करा रहा है, जबकि वह सत्संग सभा के नाम से ही है।