आगरा

स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगाकर आशाओं ने किया कुछ ऐसा, उड़े अधिकारियों के होश

समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर आशाओं का धरना।

आगराJan 31, 2019 / 06:30 pm

धीरेंद्र यादव

Angry Asha workers

आगरा। आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशाओं ने समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गईं।
मरीज हुए परेशान
आशाओं द्वारा उठाए गए इस कदम ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के होश उड़ा दिए। उधर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आशाओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। समान वेतन समान कार्य को लेकर पहले से ही संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल चल रही है, वहीं आशाओं की समान वेतन समान कार्य को लेकर कार्य बहिष्कार से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई हैं। आशा बहुओं का कहना है जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें – Budget 2019 से पहले सरकार ने दिया इन महिलाओं को सबसे बड़ा तोहफा, अब शॉपिंग के दौरान नहीं होगी परेशानी

Home / Agra / स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगाकर आशाओं ने किया कुछ ऐसा, उड़े अधिकारियों के होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.