scriptपॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े डाका, डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर डकैती | Armed robbers hold doctors family hostage and Dacoity at jaipur house | Patrika News

पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े डाका, डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर डकैती

locationआगराPublished: Dec 28, 2017 03:48:28 pm

जयपुर हॉउस कॉलोनी में हुई वारदात से मची खलबली, कॉलोनी के लोग में भी भय का माहौल

agra police, Mobster, Dacoity, Robbery, police station lohamandi, lohamandi police, Dacoity at jaipur house, jaipur house, Armed robbers, Armed Mobster, Armed robbers hold doctor's family hostage,  businessman's family, breaking news, crime news, crime news agra, up police
आगरा। शहर में अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस असहाय नजर आ रही है। पॉश कॉलोनी में छह हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश परिवार को कमरे में बंदकर फरार हो गए। पुलिस पर मामले में लापरवाही के आरोप लगे है। सूचना देने के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंची। पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक डकैती की वारदात के बाद परिवार सदमे में हैं, तो कॉलोनी में दहशत का माहौल है। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर छानबीन शुरू की है।
हथियारबंद बदमाशों ने कब्जे में लिया परिवार
डकैती की वारदात को बदमाशों ने भगवान दास मित्तल, 68 जयपुर हाउस के पुष्पा सदन में अंजाम दिया। यहां डाक्टर डॉ. आशीष मित्तल हैं। जयपुर हाउस पॉश कॉलोनी में शुमार है। डकैती की घटना गुरुवार को दोपहर हुई। भगवान दास मित्तल का घर है। ये मकान जयपुर हाउस में आर्य समाज मंदिर के पास है। यहां दोपहर को महिलाएं जब घर पर थीं, तो कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही घर का दरवाजा खुला, तो नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हो गए। हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया गया। अलमारी की चाबी मांगी गईं। चाबियां मिलते ही बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी। अलमारियों से सोने चांदी और नगद लूट लिए गए। इसी बीच परिवार का एक सदस्य जब घर में आया, तो बदमाशों ने महिलाओं को हथियार के बल पर कब्जे में लिया और घर का दरवाजा खोला। परिवार का सदस्य जब अंदर दाखिल हुआ, तो उसे भी बंधक बना लिया गया। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर परिवार को घर में बंद कर फरार हो गए। जैसे तैसे परिवार ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी रिश्तेदारों और पुलिस को दी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि सूचना देने के काफी देर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश कितना सामान ले गए हैं अभी इसकी जानकारी की जा रही है। मीडिया के पहुंचने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। बदमाशों के बंधक बनाने के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। महिलाएं डरी सहमी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो