scriptआर्यावर्त बैंक डकैती का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार | Aryavart Bank Robbery Revealed | Patrika News

आर्यावर्त बैंक डकैती का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

locationआगराPublished: Feb 19, 2020 07:34:19 pm

बैंक प्रबन्धक राकेश बाबू माहेश्वरी निवासी आर्यावर्त बैंक आंवलखेड़ा थाना बरहन जनपद आगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।

आर्यावर्त बैंक डकैती का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

आर्यावर्त बैंक डकैती का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा 29 जनवरी, 2020 को आर्यावर्त बैंक में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके सम्बंध में बैंक प्रबन्धक राकेश बाबू माहेश्वरी निवासी आर्यावर्त बैंक आंवलखेड़ा थाना बरहन जनपद आगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।
यह भी पढ़ें

ट्रंप के दौरे से ठीक पहले आई कालिंदी की सुध, दुर्गंध कम करने को छोड़ा जाएगा 950 क्यूसेक पानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जलेरस रोड पर चेकिंग की गई। गढ़ी खंजर की तरफ से दो मोटर साईकिल तेज स्पीड से आती हुई दिखाई दीं। जैसे ही पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी डाली व रुकने का इशारा किया तो एकदम से बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। बदमाशों ने तेज ब्रेक लगाकर बाईकों को वापस मोडने का प्रयास किया तो दोनों बाइकें आपस में टकराकर सडक पर फिसल गई। उन पर सवार पांच व्यक्ति उठकर भागने लगे। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को रफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन देशी तमंचा 315 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस एवं दो अपाचे मोटरसाईकिल बरामद हुई। बदमाशों ने बैंक से 3 लाख 10 हजार रुपये मिले लूटे थे।
यह भी पढ़ें

वर्ल्ड रिकार्ड के लिए 70627 लोग आए, नियमानुसार गिने गिए 15 हजार

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. गगन सोलंकी पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी नहरु नगर एस.बी.आई. बैंक के पास थाना जैथरा जिला एटा।

2. राजू राघव उर्फ राजीव उर्फ जयप्रकाश पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम दानगढ थाना डिवाई जिला बुलन्दशहर हाल निवासी ज्वालापुरी पुलिस चैकी के सामने मन्दिर वाली गली रमेश शर्मा के किराये के मकान में जनपद अलीगढ।
3. भानू सोलंकी पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी नहरु नगर ैठप् बैंक के पास जैंथरा थाना जैंथरा जनपद एटा।

फरार अभियुक्त

1. सुल्तान पुत्र अमलेश निवासी नेहरू नगर जैंथरा थाना जैंथरा जनपद एटा।
2. नरेश पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात (सुल्तान का साथी)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो