scriptआसिफ हत्याकांड: खुलासे से असंतुष्ट परिवार धरने पर बैठा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया आश्वासन | asif family protest against agra police | Patrika News

आसिफ हत्याकांड: खुलासे से असंतुष्ट परिवार धरने पर बैठा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया आश्वासन

locationआगराPublished: Feb 09, 2018 06:10:40 pm

पुलिस ने किया था छात्र की हत्या का खुलासा, परिवार ने उठाए सवाल, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे सांत्वना देने

up congress pradesh upadhyaya, kakua, thana malpura, agra police, up police, student murder case, asif murder case in agra
आगरा। थाना मलपुरा के ककुआ में छात्र की गला घोंटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा तो कर दिया। लेकिन, मृतक के परिजन इस खुलासे से असंतुष्ट हैं। परिजन ककुआ पुलिस चौकी के सामने प्रकरण की दोबारा जांच कराने के लिए धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को धरनास्थल पर मृत छात्र के परिजनों से मिलने के लिए काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पहुंचे। उन्होंने छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
दो फरवरी को हुई थी छात्र की हत्या
बता दें आगरा ग्वालियर रोड स्थित थाना मलपुरा के कस्बा ककुआ में दो फरवरी को कक्षा नौ के छात्र आसिफ की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव को सरसों के खेत में फेंका था। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था। इसके बाद पांच फरवरी को मलपुरा पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कक्षा दस के साथी छात्र को आरोपी बनाया। लेकिन, मृतक के परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। पिता सलीम का आरोप है कि मलपुरा पुलिस ने पैसे लेकर सही जांच नहीं है। पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा किया है। उनके पुत्र की हत्या करने में और भी आरोपी हैं। खुलासे के बाद से ही मृतक के परिजन ककुआ पुलिस चौकी के सामने न्याय के लिए धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार को शोकाकुल परिजनों को धरने पर चौथा दिन था। धरनास्थल पर परिजनों से मिलने के लिए काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिं और ब्लॉक प्रमुख बरोली अहीर लाखन सिंह पहुंचे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे हर हाल मेें उन्हें न्याय दिलाएंगे और प्रकरण की पुन: जांच कराएंगे। इसके लिए वे शाम को इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश सचिव को देंगे। शानिवार को मृतक के परिजनों के साथ एडीजी जोन आगरा से पुलिस लाइन में मुलाकात कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो