चार महीने से खराब पड़ी लोडिंग टेम्पो का दस हजार का चालान, गाड़ी नंबर मैजिक का और फोटो में दिख रहा ऑटो
आगराPublished: Feb 09, 2023 03:36:12 pm
आगरा में यातायात पुलिस द्वारा चार माह से खराब पड़ी टाटा मैजिक के मालिक को दस हजार का चालान भेजा गया है। चालान देखते ही वाहन स्वामी के होश उड़े हुए हैं। हैरानी की बात यह है की चालान पर ऑटो की तस्वीर लगी हुई है। पीड़ित ने आरटीओ से शिकायत की है। मामले में डीसीपी ट्रैफिक ने जांच करने की बात कही है।
टाटा मैजिक के नंबर पर ऑटो की फोटो लगा चालान मिलने के बाद पीड़ित काफी परेशान है। पीड़िता का कहना है की इस मामले में यातायात पुलिस की गलती है या आगरा में चोरी के ऑटो चल रहे हैं। मुझे डर है की अगर मेरे नंबर का इस्तेमाल कर चलाई जा रही ऑटो से कोई विराट हो गयी तो मुझे परेशानी का सामना करना पडेगा।