scriptAstonishing ? Tata Magic's challan of 10,000 has been damaged for four | चार महीने से खराब पड़ी लोडिंग टेम्पो का दस हजार का चालान, गाड़ी नंबर मैजिक का और फोटो में दिख रहा ऑटो | Patrika News

चार महीने से खराब पड़ी लोडिंग टेम्पो का दस हजार का चालान, गाड़ी नंबर मैजिक का और फोटो में दिख रहा ऑटो

locationआगराPublished: Feb 09, 2023 03:36:12 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा में यातायात पुलिस द्वारा चार माह से खराब पड़ी टाटा मैजिक के मालिक को दस हजार का चालान भेजा गया है। चालान देखते ही वाहन स्वामी के होश उड़े हुए हैं। हैरानी की बात यह है की चालान पर ऑटो की तस्वीर लगी हुई है। पीड़ित ने आरटीओ से शिकायत की है। मामले में डीसीपी ट्रैफिक ने जांच करने की बात कही है।

chalan.jpg
टाटा मैजिक के नंबर पर ऑटो की फोटो लगा चालान मिलने के बाद पीड़ित काफी परेशान है। पीड़िता का कहना है की इस मामले में यातायात पुलिस की गलती है या आगरा में चोरी के ऑटो चल रहे हैं। मुझे डर है की अगर मेरे नंबर का इस्तेमाल कर चलाई जा रही ऑटो से कोई विराट हो गयी तो मुझे परेशानी का सामना करना पडेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.