आगरा

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए ज्योतिषाचार्य ने दिए वास्तु टिप्स

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और छात्र परीक्षा की पूरी तैयारी में जुट गए हैं

आगराFeb 08, 2019 / 05:07 pm

अभिषेक सक्सेना

BREAKING बोर्ड परीक्षा के ठीक पहले हटाए गए दो केंद्र व्यवस्थापक

आगरा। ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र का कहना है कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कुछ ज्योतिषीय एवं वास्तु उपाय परीक्षार्थियों को करने चाहिए।

स्टडी टिप्स
1 – घर के उत्तर पूर्व , पूर्व , उत्तर में स्तिथ कमरे में बैठकर पढ़ें।
2 – पढ़ते समय आपका मुख उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में रहें।
3 – उगते सूर्य को नमस्कार करें।
4 – स्नान आदि कर 24 गायत्री मंत्र का जाप करें। ( Confidence Level बढ़ेगा)
5 – प्रातः उठकर अपनी माता के चरणस्पर्श करें। इससे आपका मन शान्त रहेगा और यादास्त बढ़ेगी।
6 – प्रातः उठ कर अपने पिता के चरणस्पर्श करें। इससे आपके नम्बर अच्छे आएंगे और आपकी ख्याति बढ़ेगी।
7 – बुधवार को अपनी बहन को हरे वस्त्र दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे आपका मन पढ़ाई में लगेगा ।
8 – अपनी पढ़ाई की मेज पर एक माता सरस्वती और श्रीगणेश की फोटो रखें। मां सरस्वती को 2 सफेद फूल अर्पित करें। श्रीगणेश जी को 2 पीले फूल अर्पित करें ।
9 – एक स्फटिक का Education tower पढ़ाई की मेज पर रखें।
10 – घर का बना हल्का कम भोजन लें। बाहर का भोजन भूलकर भी न करें, क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि जैसा खाओगे अन्न, वैसा बनेगा मन।

Home / Agra / यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए ज्योतिषाचार्य ने दिए वास्तु टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.