scriptअस्पताल में जन्मा दो धड़ वाला बच्चा, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप, जानिए पूरा मामला! | Baby born with two torso in hospital | Patrika News

अस्पताल में जन्मा दो धड़ वाला बच्चा, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप, जानिए पूरा मामला!

locationआगराPublished: Jan 27, 2020 05:42:27 pm

Submitted by:

suchita mishra

 
अल्ट्रासाउंड में अस्पताल ने बताया था सामान्य बच्चा। जन्म लेते ही बच्चे की मौत हो गई।

Demo pic

Demo pic

आगरा। खंदौली निवासी एक महिला ने एक अस्पताल में 26 जनवरी को दो धड़ वाले नवजात को जन्म दिया। जन्म लेते ही बच्चे की मौत हो गई। परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाईवे पर रेस के दौरान दो रेसिंग बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराईं, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक आगरा जनपद के खंदौली निवासी कन्हैया लाल की पत्नी ने गंगाराम अस्पताल में रविवार 26 जनवरी को दो धड़ वाले नवजात को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि कुछ समय पहले इसी अस्पताल में उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया था, तब रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य बताया गया था। परिजन बहुत खुश थे लेकिन जब रविवार को दो धड़ वाले बच्चे का जन्म हुआ तो परिजन हैरान थे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के सारे रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है। मामले में बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो