आगरा

ठेकेदार को कार में बैठाकर किया ऐसा काम कि ठेकेदार के होश उड़ गए

-शातिरों ने किरावली छोड़ने की कहकर कार में बैठाया-पांच मिनट बाद ही उतरकर कार का गेट बंद करने को कहा-ठेकेदार बाहर आया तो बदमाश कार समेत रफूचक्कर हो गए-इस बीच शातिरों ने जेब में रखे दो लाख रुपये पार कर दिए

आगराSep 08, 2019 / 09:58 am

धीरेंद्र यादव

ठेकेदार को कार में बैठाकर किया ऐसा काम कि ठेकेदार के होश उड़ गए

आगरा। आगरा जयपुर हाईवे पर स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के पथौली नहर पर कार सवार शातिरों ने ठेकेदार को किरावली छोड़ने की बोलकर कार में बैठा लिया। पांच मिनट बाद थोडी दूरी पर वे ठेकेदार को कार से उतार कर भाग गए। इस दौरान शातिरों ने ठेकेदार की जेब काट ली। शातिर जेब में रखे दो लाख रुपए लेकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम तथा परिजनों को दी। पुलिस ने कार सवार शातिरों को कोरई टोल पर पकड़ लिया।
ये है मामला
थाना अछनेरा के गांव मोरी निवासी कुलदीप इंदौलिया ठेकेदार हैं। वह शानिवार शाम 5 बजे बोदला से किसी से 2 लाख रुपए की नकदी लेकर सेवला निवासी अपने मित्र दाऊजी शर्मा के साथ आ रहे थे। दाऊजी ने कुलदीप को पथौली नहर पर उतार दिया। कुलदीप वाहनों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास एक कार आई। कार में चार लोग सवार थे। उन्होंने कुलदीप से भरतपुर का रास्ता पूछा। इसके बाद उन्होंने कुलदीप को किरावली छोड़ने की बात बोलकर कार में बैठा लिया। पांच मिनट में शातिरों ने थोड़ी दूर चलकर गांव सराय के पास कुलदीप से कहा कि कार का गेट सही नहीं लगा है। बाहर निकलकर गेट लगाओ। इस पर कुलदीप कार से बाहर आ गया। इसके बाद शातिर कार को भगा ले गए।
पुलिस ने पकड़े शातिर
इसके बाद कुलदीप ने अपनी जेब में हाथ डाला। उसके होश उड गए। जेब में रखे 2 लाख रुपए गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम तथा अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शातिरों की कार के पीछे अपनी गाड़ी दौड़ा दी। उधर परिजन भी कोरई टोल प्लाजा पर पहुंच गए। पुलिस और परिजनों ने शातिरों को कार सहित पकड़ लिया। पुलिस उन्हें पकडकर थाना मलपुरा ले गई।
ये बोले पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष मलपुरा महेश कुमार यादव ने बताया है कि मामला संज्ञान में है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। शातिरों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Home / Agra / ठेकेदार को कार में बैठाकर किया ऐसा काम कि ठेकेदार के होश उड़ गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.