scriptपति और बच्चों को नींद की गोलियां देकर बहू ने सास के साथ किया ऐसा काम, सुबह जब परिजनों ने देखा तो उड़ गये होश | Bahu killed her mother in law agra crime news | Patrika News

पति और बच्चों को नींद की गोलियां देकर बहू ने सास के साथ किया ऐसा काम, सुबह जब परिजनों ने देखा तो उड़ गये होश

locationआगराPublished: Apr 07, 2019 10:22:29 am

हमेशा सास ही विलेन नहीं होती है। जो स्टोरी हम आपको सुनाने जा रहे हैं, उसमें विलेन बहू है।

Bahu killed

Bahu killed

आगरा। बहू और सास के झगड़ों की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी। हमेशा सास ही विलेन नहीं होती है। जो स्टोरी हम आपको सुनाने जा रहे हैं, उसमें विलेन बहू है। ये घटना है थाना सदर क्षेत्र की, जहां बहू ने पति और बच्चों को नींद की गोलियां देकर सुला दिया और इसके बाद सास के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया।
यहां का है मामला
ये मामला थाना सदर के ग्वालियर हाइवे स्थित गांव नैनाना जाट का है। यहां का रहने वाला यूनुस एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बताया गया है कि यूनुस की मां रूपवती और पत्नी शहनाज में आये दिन झगड़ा होता रहता था। सास के साथ इस झगड़े की बहू इतनी बड़ी सजा देगी, उसने कभी सोचा भी नहीं था।
हुआ कुछ ऐसा
बताया गया है कि शहनाज ने पति और दोनों बच्चों को रात को सोते समय दूध दिया। इस दूध में उसने नशे की गोलियां मिला दीं। इसका शक पति को उस दौरान हुआ, जब दूध का स्वाद कुछ खट्टा सा लगा। यूनुस का आरोप है कि वो और बच्चे नशे के कारण सो गये, तो महिला ने दूसरे कमरे में सो रही सास रूपवती को चारपाई पर दबोच लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सुबह का नजारा हैरान कर देने वाला
सुबह जब पड़ोस में रहने वाला उसका भतीजा इरफान दरवाजे पर आया और आवाज दी तब उसकी नींद खुली। आवाज के बावजूद भी जब युनूस की मां जागी नहीं तो उसे शक हुआ। पास में जाकर देखा तो मां की मौत हो चुकी थी। उनके गले पर निशान थे। पलंग के आसपास चूडि़यां टूटी हुई पड़ी थीं। युनूस का आरोप है कि वो चूडि़यां शहनाज की ही थीं। युनूस का आरोप है कि उसकी मां की हत्‍या शहनाज ने ही की है। आरोप के आधार पर पुलिस शहनाज से पूछताछ कर रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो