scriptभाई दूज तक करें संभलकर खर्च, पांच दिन के लिए बैंक बंद तो खाली हुए एटीएम | Bank Holiday For Five Day No Cash in ATM on Dipawali 2018 | Patrika News

भाई दूज तक करें संभलकर खर्च, पांच दिन के लिए बैंक बंद तो खाली हुए एटीएम

locationआगराPublished: Nov 07, 2018 07:39:58 am

दीपावली, भाई दूज के त्योहार पर कैश की किल्ल्त शुरू, शहर में अधिकांश एटीएम खाली, कई जगहों पर सर्वर डाउन

Cash shortage

Cash shortage

आगरा। दीपोत्सव पर्व की शुरुआत होते ही एटीएम में कैश की किल्लत शुरू हो गई। जिन एटीएम में कैश डाला गया वे मंगलवार बुधवार सुबह तक खाली हो गए। शहर में पहले से ही आधे एटीएम बंद हो चुके हैं, ऐसे में भाई दूज के त्योहार पर कैश की भारी कमी से लोगों को जूझना पड़ता है, क्योंकि बैंक आज से रविवार तक लगातार पांच दिन बंद रहेंगीं।
लंबी कतारें और खाली हुआ कैश
मंगलवार को पूरा दिन शहर में एटीएम पर लंबी लाइनें लगी रहीं। एटीएम में पैसा लोड करने वाली गाड़ियां शाम से दौड़ना शुरू हुई। लेकिन, बुधवार की सुबह आते आते एटीएम में कैश खत्म होने लगा। सिकंदरा बोदला रोड के कई एटीएम बुधवार सुबह खाली हो गए। नो कैश का बोर्ड इनके बाहर लगा दिया। ये हालत तब है, जब छुट्टी का पहला दिन है। बैंक रविवार तक बंद रहेंगी। ऐसे में भाई दूज के लिए एटीएम के भरोसे नहीं रहें। दीपावली के दिन भी बाजार में पूजन सामग्री, कपड़े, मिठाई और अन्य सामान की बिक्री होनी है, खरीदारी की व्यस्तता के बीच आपको अपनी जेब का भी ध्यान रखना होगा। यदि कैश नहीं है तो एटीएम के भरोसे मत रहिए। त्योहार में ये भी धोखा दे रहे हैं
ये हैं पांच छुट्टियां
बता दें कि बुधवार को दीपावली से बैंकों में पांच दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं। गुरुवार को गोवर्धन पूजा, शुक्रवार को भाई दूज के बाद शनिवार को सेकंड सैटरेड और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बैंक फिर सोमवार को ही खुलेंगी। लगातार पांच दिन की छुट्टियों से बैंककर्मियों की मौज आ गई है। जिन कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं मिल पाती थी, वे अब परिवार सहित सैर के लिए निकल गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो