scriptचार दिन बैंक में नहीं होगा काम, जल्द निपटा लें काम | bank will be close for four days due to festival up big news | Patrika News

चार दिन बैंक में नहीं होगा काम, जल्द निपटा लें काम

locationआगराPublished: Oct 21, 2019 09:32:08 am

जानिये कब से शुरू होने जा रहे बैंक के अवकाश

आगरा। यदि बैंक में आपको किसी प्रकार का काम है, तो जल्द निपटा लें, क्योंकि चार दिन बैंकों में कोई काम नहीं हो पायेगा। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी), चेक क्लियरेंस जैसे काम अटक सकते हैं।
26 से बैंक
26 से 29 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। पहले दिन चौथा शनिवार, फिर रविवार को दीपावली, सोमवार को गोवर्धन पूजा, मंगलवार को भाईदूज के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस समय में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी), चेक क्लियरेंस जैसे काम अटक जाएंगे।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: हाईस्कूल पास युवाओं को रोजगार करने के लिए योगी सरकार दे रही 25 लाख रुपये, इस तरह करना है आवेदन

एटीएम दे जाते हैं जबाब
बैंक अधिकारी भले ही कितने दावे करें लेकिन हर बार त्यौहार या और कोई छुट्टी पर ज्यादातर एटीएम महज 24 घंटे में ही जबाब दे जाते हैं। जिस कारण लोगों को इधर से उधर कैश के लिए दौड़ लगाना पड़ता है। कुछ एटीएम छोड़कर ज्यादातर में कैश न के बराबर ही डाला जाता है।

यहां रहता है सबसे ज्यादा लोड
सबसे ज्यादा लोड संजय प्लेस, कारगिल पंप सिकंदरा रोड, कमला नगर, सुभाष बाजार के एटीएम पर रहता है। यहां कुछ ही घंटों में कैश खत्म हो जाता है।

ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो