आगरा

फेसबुक पर अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हसीना आई पुलिस गिरफ्त में, दोस्ती करने के बाद अकेले बुलाती थी घर पर और फिर करती थी इस तरह शिकार…

फेसबुक पर दोस्ती कर आधा दर्जन लोगों को बना चुकी है शिकार।थाना सदर पुलिस ने फेसबुक हसीना के साथ दो को किया गिरफ्तार।

आगराJul 02, 2019 / 03:39 pm

धीरेंद्र यादव

Beautiful women

आगरा। फेसबुक पर एक्टिव रहने वाली इस खूबसूरत हसीना के जाल जो फंसा, वो बुरी तरह फसता ही चला गया। एक दो नहीं अभी तक आधा दर्जन लोगों को इस खूबसूरत हसीना ने अपना शिकार बनाया। थान सदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। इस हसीना के साथ उसके गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी दबोचा गया है, जो इस खेल में हसीना का साथ देते थे।
ये भी पढ़ें – शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो

इस तरह चलता था खेल
फेसबुक पर विभिन्न आईडी के माध्यम से इस खूबसूरत महिला द्वारा उन लोगों को टारगेट किया जाता था, जिनसे उम्मीद हो कि आसानी से उसके जाल में फस जाएंगे और उनसे मोटी रकम मिल सकती है। हाल ही में एक ग्वालियर के व्यक्ति को इस महिला ने अपना शिकार बनाया। उसे बहाने से अपने घर बुला लिया। कमरे में जब वे दोनों पहुंचे, तो नाटकीय अंदाज में महिला का कथित पति प्रवेश करता है। फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल। ग्वालियर के इस व्यक्ति से एक लाख रुपये की डिमांड की गई। रुपये न देने पाने पर, उसकी कार गिरवी रख ली और रुपये देने पर कार ले जाने की कहकर उसे चलता कर दिया।
ये भी पढ़ें – प्यार की मिली युवक को बड़ी सजा, बेरहमी से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट


पुलिस ने दबोचा
इस युवक ने साहस दिखाते हुए थाना सदर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद थाना सदर पुलिस ने इस महिला के साथ उसके दो साथियों को दबोचा। पुलिस हिरासत में आई इस महिला का नाम शालिनी बताया गया है। उसके साथ दो अन्य शातिर भी पुलिस ने दबोचे हैं, जो इस खेल में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये गिरोह आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इनके पास से पुलिस ने नकदी भी बरामद की है। इनका काम फेसबुक पर चेट करके अमीर लोगों को फसाना था। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी।
ये भी पढ़ें – यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आईजी रेंज और एसएसपी बदले

Home / Agra / फेसबुक पर अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली हसीना आई पुलिस गिरफ्त में, दोस्ती करने के बाद अकेले बुलाती थी घर पर और फिर करती थी इस तरह शिकार…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.