script

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में 2 लाख रुपये की कैश मदद! पीएम मोदी की इस योजना के नाम पर बांटे जा रहे ये फॉर्म फर्जी

locationआगराPublished: Feb 11, 2019 03:57:08 pm

प्रधानमंत्री बेटी बचाओ योजना के तहत बस्तियों में 100 रुपये में बेचे जा रहे फॉर्म फर्जी हैं।

Beti Bachao

Beti Bachao

आगरा। प्रधानमंत्री बेटी बचाओ योजना के तहत बस्तियों में 100 रुपये में बेचे जा रहे फॉर्म फर्जी हैं। इन फॉर्म को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बताया जा रहा है। गरीब लोगों से इस फॉर्म के नाम पर पैसे वसूल किए जा रहे हैं, साथ ही बताया जा रहा है कि सरकार 8 वर्ष से 32 वर्ष की युवतियों को पढ़ाई के लिए दो-दो लाख रुपये देने जा रही है।
भाजपाइयों ने की ये अपील
भाजपाइयों ने कहा है कि आगरा में एक अज्ञात फर्जी संस्था के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री बेटी बचाओ योजना के तहत बस्तियों में 100-100 रुपये में एक फार्म बेचा जा रहा है। इस फार्म को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बताया जा रहा है, जिसमें 8 वर्ष से 32 वर्ष की युवतियों को पढ़ाई के लिए दो-दो लाख रुपये दिये जाने की बात कही जा रही है। कुछ लोग इस फार्म को पार्षदों की ओर से बता रहे हैं, जबकि पार्षदों की ओर से यह फॉर्म नहीं दिये जा रहे। पार्षदों से लोग केवल फार्म पर मोहर लगवाने आ रहे हैं। भाजपा पार्षद शरद चौहान ने बताया कि उनकी पड़ताल में यह फार्म फर्जी हैं, क्योंकि इस योजना की किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो रही है। उन्होंने पार्षद साथियों से अपील है कि जब तक सरकारी स्तर से इस फार्म की पुष्टि न हो जाये तब तक फार्म पर मोहर न लगायें।

ट्रेंडिंग वीडियो