आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
— थाना नसीरपुर क्षेत्र का मामला, बिना बताए घर से बाहर निकल आया था मृतक।

फिरोजाबाद। घर से बिना बताए निकले बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोस्त के साथ गया था घूमने
हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद क्षेत्र से गुजरे आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। थाना रामगढ क्षेत्र कश्मीरी गेट निवासी वाहिद अली खान का 18 वर्षीय पुत्र शाजिल खान अपने दोस्त थाना रसूलपुर क्षेत्र होली गेट हुसैनी मोहल्ला निवासी अरबाज पुत्र फरहत अली के साथ सोमवार शाम घर पर बिना बताए बाइक लेकर निकल आया था। देर रात थाना नसीरपुर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी बाइक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें शाजिल खान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरबाज गंभीर घायल हो गया। दोनो को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने शाजिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अरबाज को नाजुक हालत में आगरा रेफर किया गया है। शाजिल के पिता वाहिद अली ने बताया कि उनका बेटा शाम को अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चला गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज