scriptराजस्थान के किसान चुरा रहे आगरा की नहरों से पानी | BJP MP chaudhary babulal reveals Rajasthan farmers stealing water | Patrika News

राजस्थान के किसान चुरा रहे आगरा की नहरों से पानी

locationआगराPublished: May 27, 2018 11:41:16 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा- 200 से अधिक पम्पों से खींची जा रहा पानी। डीएम ने कहा- फोटोग्राफी कराकर रिपोर्ट कराएं।

canal

canal

आगरा। फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने जिला प्रशासन को चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीकरी नहर से राजस्थान के किसान पानी चुरा रहे हैं। नहर में पम्प लगाकर अपने खेतों में पानी ले जा रहे हैं। इससे आगरा के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। इस पर जिलधिकारी गौरव दयाल ने रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

मायावती के इस फैसले ने सबको चौंकाया, यह बसपा में ही संभव है

200 से अधिक पम्प लगे हुए हैं

विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने बताया कि सीकरी रजवाहा की पटरी आगरा की ओर से पक्की है। दूसरी ओर कच्ची है। इसका फायदा उठाकर मई गांव से लेकर डिठवार तक भरतपुर के किसानों ने नहर में पम्प लगा रखे हैं। कई किलोमीटर तक पानी ले जा रहे हैं। 200 से अधिक पम्प लगे हुए हैं। इस कारण नहर की टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में पानी की चोरी हो रही है। नहर विभाग कुछ नहीं देख रहा है।
यह भी पढ़ें

दो अफसरों चले पैदल तो सड़कों की हकीकत देखकर हैरान रह गए, देखें तस्वीरें

chaudhary babulal
सिंचाई विभाग को निर्देश

यह बात सुनकर जिलाधिकारी गौरव दयाल को ताज्जुब हुआ। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिए कि वह नहरों का निरीक्षण कराएं। जहां पानी चोरी का मामला पकड़ा जाता है, उसकी फोटोग्राफी कराने के पश्चात सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

बहुत कुछ कहते हैं आपके सितारे, जानिए आज का राशिफल

ये मांगे भी रखीं

इसके अलावा सांसद चौधरी बाबूलाल ने मिड डे मील, परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति, आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों एवं फसलों में हुए नुकसान के सर्वे में कई पात्रों को छूट जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार के चार साल में हुए ये बड़े काम, जिनसे देश और देशवासियों को मिली तरक्की

पोस्टमार्टम सुबह 8 बजे से

सांसद ने कहा कि पोस्टमार्टम की बहुत बड़ी समस्या है। सिफारिशी लोग तो जल्दी करा लेते हैं, लेकिन आम आदमी दो बजे के इन्तजार करता रहता है। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा गया कि पोस्टमार्टम हाउस में आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दो टीम बनाई जाएं। प्रथम टीम प्रातः आठ बजे से तथा द्वितीय टीम अपराह्न दो बजे से पोस्टमार्टम का कार्य करे।
यह भी पढ़ें

सीएनजी कार काटते समय हुआ ऐसा कि मच गई दहशत

पानी पर विशेष ध्यान देः कठेरिया

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सांसद रामशंकर कठेरिया ने की। उन्होंने कहा- गर्मी की स्थिति के दृष्टिगत सर्वप्रथम पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रत्येक गांव में हैण्डपम्पों तथा टी.टी.एस.पी टंकियों को चालू रखा जए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में किस योजना के अन्तर्गत कितना कार्य कराया गया है और उस पर खर्च की गई धनराशि का अंकन करते हुए साइनबोर्ड लगाये जाएं।
यह भी पढ़ें

एलएच शुगर फैक्ट्री पर लगा पचास हजार का जुर्माना, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

Dr ram shankr katheria
हैंडपम्प ठीक कराए जा रहे

विकास खण्ड खंदौली के गांव रहनकला तथा डाबर में पानी की समस्या एवं नलकूप को चालू करने की स्थिति पर खण्ड विकास अधिकारी तूलिका श्रीवास्तव ने बताया कि हैण्डपम्पों को ग्राम पंचायत की धनराशि से ठीक कराया जा रहा है। नलकूप की स्थिति पर अधिशासी अभियन्ता दक्षिणांचल सिकन्दरा ने बताया कि कुछ नलकूप ठीक कर दिए गए हैं। शेष को ठीक किए जा रहे हैं।
इन योजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क रोजगार योजना, राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामाप्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला येाजना, सामाजिक वानिकी योजना आदि पर चर्चा की गई।
ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महापौर नवीन जैन, विधायक हेमलता दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी, जिलाधिकारी गौरव दयाल, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो