script

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने अशोक जैन सीए से मांगा पद

locationआगराPublished: Dec 05, 2018 07:06:14 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

श्याम जाजू ने कहा- मैं इस कार्य के लिए इस संस्था का संरक्षक सदस्यता ग्रहण कर सेवा करना चाहता हूं।

Shyam jaju

Shyam jaju

आगरा। रामलाल वृद्ध आश्रम व गौशाला में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पधारे। इस दौरान उन्होंने आश्रम के संरक्षक अशोक जैन सीए से अपने लिए पद मांगा और कहा कि सेवा करना चाहते हैं।
इतने बड़े स्तर पर सेवा करना कठिन

श्याम जाजू ने कहा कि इस आश्रम में जो सेवा की जा रही हैस वह सराहनीय कार्य है। बिना किसी सरकारी अनुदान के इतने बड़े स्तर पर सेवा करना कठिन है। अनुदान लेकर भी कोई इस प्रकार की सेवा नहीं कर सकता। मैं इस कार्य के लिए इस संस्था का संरक्षक सदस्यता ग्रहण कर सेवा करना चाहता हूं। हमारी पार्टी की धारणा है कि हर कार्यकर्ता किसी न किसी सामाजिक कार्य से जुड़े।
Ashok jain CA
सामंजस्य स्थापित करें

आश्रम के मुख्य संरक्षक अशोक जैन सीए ने कहा कि हमे इस माता पिता सेवा मंदिर में बुजुर्ग माता पिता का आशीर्वाद मिलता है। प्रमुख उद्यमी और 10 रुपये में सबको भोजन उपलब्ध कराने वाले पूरन डावर ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य हमें सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। इन सभी माता पिता से कहना चाहता हूं कि आप सभी सामंजस्य स्थापित करे ।बच्चों को द्वेष न दें ।
स्मृति चिह्न भेंट किया

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि श्याम जाजू जी व उनकी पत्नी जी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। भगवती अग्रवाल द्वारा सभी बुजुर्गों एवं अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था और बुजुर्ग माता पिता,बच्चों हेतु गर्म कपड़े, ऊनी कपड़े, मिष्ठान्न भी वितरित किया गया।
गौमाता का पूजन

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। गौशाला में गौ माता का पूजन किया। श्याम जाजू ने आश्रम का भ्रमण किया। संचालन प्रवक्ता संदेश जैन ने किया । इस कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी, उद्योगपति, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन अतुल कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक अशोक जैन सीए, देवेश खंडेलवाल, भाजपा नेता सुभाष, राजकुमार जैन, संदेश जैन, सुशील जैन, महंत निर्मल गिरी, कैलाश प्रधान, सोमेश गिरी, दीपक जैन, शांति स्वरूप, नंदकिशोर शर्मा, अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, विनय शर्मा, निखिल सिंह, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो