scriptरक्तदान महादान का दिया गया संदेश, डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में लगा शिविर | blood donation camp in dr mps world school | Patrika News

रक्तदान महादान का दिया गया संदेश, डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में लगा शिविर

locationआगराPublished: Apr 17, 2018 06:36:24 am

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में ‘सक्षम डावर स्मृति’ रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

blood donation

blood donation

आगरा। सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के एमपीएस के छात्रों एवं शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह रक्तदान शिविर जाने माने उद्यमी पूरन डावर के स्वर्गीय पुत्र सक्षम डावर की स्मृति में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर समर्पण ब्लड बैंक आगरा द्वारा एक पहल संस्था के सहयोग से लगाया गया।
हुआ शुभारम्भ
शिविर से पूर्व उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनोज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूरन डावर, धर्म जागरण के प्रांतीय संयोजक नंदकिशोर बाल्मिकि, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ढल, डॉ. एमपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं भाजपा पार्षद आशीष पाराशर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात् सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत डॉ. एमपीएस ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन संस्थान के डीन काॅरपोरेट पियूष अग्रवाल ने किया।
रक्तदान महादान
उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए डॉ. एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान है एवं बलिदान, श्रमदान, कन्यादान आदि दानों के बारे में चर्चा की। उन्होंने युवाओं से बढ़चढ़ कर शिविर में योगदान करने की अपील की। तत्पश्चात् मंच संभालते हुए विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मनोज जी ने इतिहास के पन्नों को दोहराते हुए स्वतंत्रता संग्राम में हुए बलिदानों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों भारतीयों ने अपने रक्त का बलिदान दिया था। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर हम अपने देश एवं जरूरतमंदों की सहायता कर सकते हैं।
धन्यवाद ज्ञापित किया
मुख्य अतिथि पूरन डावर ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों का धन्यवाद प्रकट किया एवं आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण दिवस पर यह आयोजन किया। उन्होंने भावुक होते हुए व्यक्त किया कि इस रक्तदान शिविर के जरिए सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचेगी एवं समाज का उद्धार होगा। तत्पश्चात् एनएसएस छात्रों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से आये रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिये अपना पंजीकरण कराना आरंभ किया। छात्रों के अलावा संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं अन्य सदस्यों ने भी पंजीकरण कराया।
150 यूनिट रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्था एक पहल का विशेष सहयोग रहा। पंजीकरण के पश्चात् छात्रों एवं अन्य रक्तदाताओं ने रक्त देना आरम्भ किया तथा कुल लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसका इस्तेमाल समर्पण ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों को रक्त देकर किया जायेगा। डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन एवं संस्थान में एनएसएस के प्रमुख डॉ. ए के गोयल ने बताया कि एनएसएस के बैनर तले छात्रों द्वारा निरंतर रूप से सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे। रक्तदान शिविर की सफलता का श्रैय उन्होंने एनएसएस के समस्त छात्रों एवं पदाधिकारियों को दिया।

जरूर करें रक्तदान
डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन काॅरपोरेट पियूष अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान एक ऐसा दान होता है जिसे करने के बाद आपको गजब की आत्मसंतुष्टि मिलती है। जो लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी या रक्त की कमी हो जायेगी वह गलत है बल्कि विशेषज्ञों के अनुसार एक सीमित समय के बाद रक्तदान करने से शारीरिक क्रिया में लाभ होता है। उन्होंने बताया कि वह खुद साल में 1 या 2 बार रक्तदान अवश्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान डा. एमपीएस वल्र्ड स्कूल के प्रधानाचार्य चाल्र्स क्लेरेंस, भाजपा पार्षद आशीष पाराशर, एक पहल संस्था से मनीष राय, अंकित, डा. एमपीएस ग्रुप से प्रवल प्रताप, डॉ. शिव ओम दीक्षित, चन्द्रशेखर आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो