scriptBoy was shot in affair with girl collected huge obscene photos | युवती के चक्कर में लड़के को मारी गई थी गोली, अश्लील फोटो का जमा किया था जखीरा | Patrika News

युवती के चक्कर में लड़के को मारी गई थी गोली, अश्लील फोटो का जमा किया था जखीरा

locationआगराPublished: Sep 16, 2023 07:42:45 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

आगरा में दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार युवती को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। ये है पूरा मामला...

Boy was shot in affair with girl collected huge obscene photos
दोनों गिरफ्तार युवक(बाएं) और पूर्वी पुलिस आयुक्त सोमेंद्र मीणा(दाएं)
Agra News: बाह क्षेत्र के दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार युवती को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। तंग आकर युवती ने ये बात अपने दोस्तों को बताई। उसके दोस्तों ने ब्लैकमेल करने वाले युवक के सिर में गोली मार दी। हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने वक़्त रहते घटना को अंजाम देने वाले दोनों दोस्त नमन और साहिल उर्फ़ शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.