scriptPatrika News @12:15pm: एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | breaking news in hindi up digital and tv ki news 24 july 2019 agra | Patrika News

Patrika News @12:15pm: एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

locationआगराPublished: Jul 24, 2019 12:14:02 pm

Submitted by:

suchita mishra

बुलेटिन की खास बातें:—1.शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं साक्षी मिश्रा, नया अकाउंट बनाकर खुद को बताया अभि की टाइग्रेस, भाई के लिए लिखी भावुक पोस्ट2. डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि में छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध, अब सिर्फ दो घंटे का मिलेगा समय3. आवारा गाय-बैलों को यदि आप पालते हैं, तो सरकार देगी 900 रुपये प्रतिमाह, जानिये क्या है योजना4. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आएंगे मथुरा के मोहित बघेल

आगरा। पत्रिका बुलेटिन में आपका स्वागत है। पेश है 12:15 बजे तक की प्रमुख बड़ी खबरें।

Sakshi Mishra
साक्षी मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बनाया नया अकाउंट

बरेली। दलित युवक अजितेश से शादी करने के बाद बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा (MLA Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर नया अकाउंट बनाया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने खुद को अभि की टाइग्रेस (Abhi’s Tigress) बताया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं साक्षी मिश्रा, नया अकाउंट बनाकर खुद को बताया अभि की टाइग्रेस, भाई के लिए लिखी भावुक पोस्ट

BRA University
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि में छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने बड़ा फैसला किया है। अब यूंही कोई छात्र विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यदि कोई समस्या है भी तो सिर्फ दो घंटे का समय मिलेगा। इसके लिए भी छात्रों को विवि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहर ही उनकी समस्याओं को सुना जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BIG NEWS: डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि में छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध, अब सिर्फ दो घंटे का मिलेगा समय

cow
आवारा गाय-बैलों को यदि आप पालते हैं, तो सरकार देगी 900 रुपये प्रतिमाह
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़कों और गांव में घूमती आवारा गायों के संबर्धन और संरक्षण के लिए नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति ऐसी गाय को पालता है, तो उसे सरकार 900 रुपये प्रतिमाह देगी। ये धनराशि एक गाय को पालने पर दी जाएगी। यदि इससे अधिक गाय कोई पालता है, तो प्रत्येक गाय के हिसाब से उसे 900 रुपये की धनराशि का भुगतान होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवारा गाय-बैलों को यदि आप पालते हैं, तो सरकार देगी 900 रुपये प्रतिमाह, जानिये क्या है योजना

sidharth with mohit
फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आएंगे मथुरा के मोहित बघेल
मथुरा। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी में मथुरा के रहने वाले मोहित बघेल (Mohit Baghel) भी नजर आएंगे। फिल्म बिहार में प्रचलित दूल्हे के अपहरण की परंपरा पर है। इसे प्रशांत सिंह निर्देशित किया है। हाल ही इस फिल्म का एक गाना ‘अखियां’ रिलीज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो