scriptपब्लिक कनेक्ट: बीएसएनएल का वर्ष 2018 का सबसे बड़ा धमाका, आ गए नये प्लान | BSNL launched new plan and grand mela hindi news | Patrika News

पब्लिक कनेक्ट: बीएसएनएल का वर्ष 2018 का सबसे बड़ा धमाका, आ गए नये प्लान

locationआगराPublished: Jan 15, 2018 07:33:21 pm

40 रुपये में मिलेगी सिम पर टॉक वैल्य 100 रुपये आौर 350 एमबी थ्रीजी डाटा मिलेगा।

bsnl

bsnl

आगरा। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा निजी कंपनियों को पछाड़ने के लिए आकर्षक प्लान लांच किए गए हैं। बीएसएन द्वारा आगरा में तीन दिवसीय ग्रांड मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें नए प्लानों की जानकारी दी जाएगी। लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड आदि के नए कनेक्शन की बुकिंग व एमएनपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
40 रुपये में मिलेगी सिम
इस बार प्रीपेड पर बम्बर डिस्काउंट मिलेगा। 65 फीसद डिस्काउंट के कारण केम्प मेले में सिम मात्र 40 रुपये में मिलेगी। सिम पर टॉक वैल्य 100 रुपये आौर 350 एमबी थ्रीजी डाटा मिलेगा। यह टॉक वैल्यू 30 रुपये मैन एकाउंट में और 70 डेडीकेटिड एकाउंट में मिलेगी। ये सभी सिमें आॅल इंडिया फ्री रोमिंग के साथ रहेंगी।
ये भी पढ़ें –

मोटिवेशनल श्रमिकों के लिए मसीहा बना ये शख्स, पढ़िए 2100 किमी की पदयात्रा की ये कहानी

यहां लगेगा कैम्प
टेडी बगिया, बल्केश्वर, टैक्स भवन, धूलियागंज चौराहा, पश्चिमपुरी, शांति मागलिग, किरावली, फतेहपुर सीकरी , खेरागढ़, अछनेरा, फतेहाबाद दूरभाष केन्द्र, सुहाग नगर, डबरई, बरहन, तेहरा, बिचपुरी, खंदौली, इरादत नगर, जगनेर , आंवल खेड़ा, कागारौल, नगला बीच, राजा का ताल, मतसेना, रसूलपुर में ये कैम्प लगेगा।
बीएसएनएल के आकर्षक प्लान
बीएसएनएल ने आकर्षक प्लान भी लांच किए हैं। इसमें 187 रुपये के रिचार्ज पर पायें अनलिमिटेड कॉल, एक जीबी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता होगी 28 दिन और फ्री कॉलर ट्यून। वहीं 349 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल, एक जीबी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता होगी 54 दिन।429 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल, एक जीबी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता होगी 81 दिन।485 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता होगी 90 दिन।

ये भी आकर्षक प्लान
इसके अलावा 666 के रिचार्ज पर पायें अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और वैधता होगी 129 दिन। 333 के रिचार्ज पर पर अनलिमिटेड डाटा, एक जीबी हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन, इसके बाद 80 केबीपीएस, वैधता होगी 41 दिन। एंव फ्री कॉलर ट्यून। वहीं 444 के रिचार्ज पर 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा प्रतिदिन वैधता होगा 60 दिन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो