scriptनीतीश आरोपित विधायक मेवालाल को तत्काल निलंबित करें-भाजपा | Immediately suspend the accused MLA says bjp | Patrika News

नीतीश आरोपित विधायक मेवालाल को तत्काल निलंबित करें-भाजपा

locationआगराPublished: Feb 22, 2017 08:53:00 pm

Submitted by:

balram singh

मोदी ने कहा कि नियुक्ति में व्यापक धांधली के आरोप के बावजूद मुख्यमंत्री कुमार ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति चौधरी को जदयू का टिकट देकर विधायक बनाया।

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि राजभवन के निर्देश पर पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति महफूज आलम कमिटी की जांच के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में सहायक प्रध्यापक सह जूनियर वैज्ञानिकों की बहाली में जदयू विधायक और विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति मेवालाल चौधरी के विरूद्ध धांधली का आरोप प्रमाणित हो गया है। 
भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि कृषि विश्वविद्यालय सबौर के आरोपित तत्कालीन कुलपति एवं वर्तमान में जदयू के विधायक चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है। 
चौधरी के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलम्ब अपने विधायक को पार्टी से निष्कासित करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए। 

मोदी ने कहा कि नियुक्ति में व्यापक धांधली के आरोप के बावजूद मुख्यमंत्री कुमार ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति चौधरी को जदयू का टिकट देकर विधायक बनाया। 
आरोप से संबंधित संचिका महीनों मुख्यमंत्री के स्तर पर लबिंत रहा, लेकिन जब उन्होंने जांच का आदेश नहीं दिया तो राज्यपाल के निर्देश पर गठित उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति महफूज आलम की कमिटी की जांच के बाद पूर्व कुलपति सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो